
फर्जी भुगतान पर डीपीआरओ का एक्शन, ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित
देवर टोला पर मिट्टी भराई के कार्य में अनियमितता — जांच के आदेश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विकास खंड सिसवा के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा के ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता को देवर टोला पर मिट्टी भराई कार्य में अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेय मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में फरफरेंस ग्रांट से कराए गए मिट्टी भराई कार्य का भुगतान गलत तरीके से किया गया। जांच में पाया गया कि 14वें वित्त के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की धनराशि का उपयोग बिना गाइडलाइन के किया गया था। इस पर वित्तीय अनियमितता का दोषी पाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता को निलंबित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में पवन कुमार गुप्ता का मुख्यालय विकास खंड कार्यालय महराजगंज रहेगा तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। साथ ही, पूरे प्रकरण की जांच सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सिसवा को सौंपी गई है। डीपीआरओ श्रेय मिश्रा ने कहा किसी भी स्तर पर वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। जांच एडीपीआरओ दी गई।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल